चंडीगढ़ : कोरोना मरीज ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

By: Ankur Sun, 02 Aug 2020 12:49:49

चंडीगढ़ : कोरोना मरीज ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

कोरोना का बढ़ता प्रकोप सभी में देखा जा सकता हैं। ऐसे में इस समय सबसे जरूरी हैं सावधानी और सकारात्मक सोच की। कई कोरोना संक्रमित बीमारी से नहीं बल्कि अपनी नकारात्मक सोच के चलते गलत कदम उठाने लगे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला चंडीगढ़ में जहां सेक्टर 55 निवासी 62 वर्षीय चुन्नीलाल ने जीएमसीएच 32 की पांचवी मंजिल से छलांग लगा डाली। पुलिस ने शव को जीएमसीएच 32 के मोर्चरी में रखवा के मामले की सूचना परिजनों को दे दी। सेक्टर 34 थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना रविवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। बताया गया कि चुन्नीलाल 31 जुलाई से जीएमसीएच 32 के पांचवी फ्लोर के कोरोना वार्ड में एडमिट था। सुबह अचानक पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। हॉस्पिटल स्टाफ ने देखते ही चुन्नीलाल को फौरन इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में किसी का बयान दर्ज नहीं हो सका है। फिलहाल चुन्नीलाल ने कोरोना के चलते छलांग लगाई होगी। परिजनों के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# गोरखपुर : पीट-पीटकर हत्या करने का मामला, शव मिला गड्ढे में

# विशेषज्ञों ने बताया किन घरों में ज्यादा फैल रहा है कोरोना संक्रमण

# पंजाब / जहरीली शराब पीने से अब तक 86 लोगों की मौत, 7 पुलिसकर्मी और 6 अधिकारी सस्पेंड, करीब 25 लोग गिरफ्तार

# तमिलनाडु / 12 घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, ट्रॉली में ले जाया गया कोरोना मरीज का शव

# दिल्ली में बढ़ रहा रिकवरी रेट, मरीजों के साथ कम हो रहे कंटेनमेंट जोन्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com